Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Bigg Boss14: शो से बाहर होंगे एक्टर ऐजाज खान, सामने आई ये बड़ी वजह

eijaz khan quit the bb14

eijaz khan quit the bb14

बिग बॉस 14 के एक मजबूत नाम माने जा रहे एक्‍टर ऐजाज खान अचानक इस शो से बाहर होने वाले हैं। ऐजाज ने न तो कोई नियम तोड़ा है और न ही वो वोटों की कमी की वजह से घर से बाहर हो रहे हैं। बल्कि उनके न‍िकलने की वजह उनके वर्क कमिटमेंट बताए जा रहे हैं। खबर है कि ऐजाज खान अपने एक शो की शूटिंग के लिए इस शो से बाहर हो रहे हैं। वहीं ब‍िग बॉस के ताजा प्रोमो में ऐजाज की जगह देवोलीना घर में एंट्री करती हुई नजर आ रही हैं।

ऐजाज खान इस घर में अपने गुस्‍से, अपने झगड़ों और को-कंटेस्‍टेंट पवित्र पूनिया से अपने लव-एंगल के चलते खूब सुर्खियों में रहे हैं। ताजा प्रोमो में ब‍िग बॉस खुद ऐजाज के इस घर के 106 द‍िन के सफर के बारे में बात करते हुए उनके घर से बाहर होने की घोषणा करते हैं। ये सुनते ही सारे घरवाले चौंक जाते हैं और अर्शी खान रोने लगती हैं।

आगे बढ़ी भूल भुलैया-2 की शूटिंग, तब्बू के पास नहीं है फिल्म के लिए डेट

वहीं सामने आ रही र‍िपोर्ट की मानें तो दरअसल ऐजाज अपने वर्क कमिटमेंट के चलते शो से बाहर हो रहे हैं। ऐजाज खान नहीं चाहते क‍ि उनकी वजह से पूरा क्रू इंतजार करे, जो उनके बाहर आने और शूटिंग खत्‍म होने का इंतजार कर रहा है। वहीं ब‍िग बॉस की अवधि बढ़ जाने के कारण अब ऐजाज को खुद ही बाहर न‍िकलने का फैसला लेना पड़ रहा है। यही ऐजाज के इस अचानक बाहर जाने की वजह बताई जा रही है।

ऐजाज ने अली को अपना छोटा भाई और अर्शी को अपनी छोटी बहन माना था। ऐसे में ये दोनों ही उनके बाहर जाने से काफी इमोशनल नजर आने वाले हैं।

Exit mobile version