बिग बॉस 14 का पहला एविक्शन हो गया है जिसमें सीनियर्स यानी (हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला) ने पंजाब की सिंगर सारा गुरपाल को शो से बाहर कर दिया है।
सीनियर्स के मुताबिक सारा सबसे कमजोर कंटेस्टेंट्स में से एक थी, वो परिवार के सदस्यों के साथ घुल मिल नहीं पा रही थीं। सारा घर के सीनियर्स की वजह से बाहर हो गई हैं। सारा के फैंस सीनियर्स के इस फैसले पर काफी नाराजगी जता रहे हैं। उनके फैंस सीनियर्स को बायस्ड बता रहे हैं।
14 अक्तूबर को पीएम मोदी से ‘मन की बात’ करेंगे सुशांत के फैंस, करेंगे इंसाफ की मांग
फैंस सारा के सपोर्ट में जमकर ट्वीट कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि सीनियर्स ने पक्षपात करते हुए गलत निर्णय लिया है। सारा गुरपाल, निशांत मलकानी और राहुल वैद्य से ज्यादा एक्टिव रही हैं। उन्हें अभी एविक्ट नहीं किया जाना चाहिए था। यूजर्स ये भी कह रहे हैं कि सिद्धार्थ को वो सही नहीं लगी बस इसलिए बाकी लोगों ने भी उन्हें एविक्ट किया है। सारा के साथ गलत हुआ है। एक यूजर ने तो लिखा कि बिग बॉस स्क्रिप्टेड शो है।
बता दें कि बिग बॉस 14 वीकेंड का वार में सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को पहले एविक्शन का हिंट दिया था। सीनियर्स के एक टास्क के दौरान हिना, गौहर और सिद्धार्थ ने ‘इसमें वो बात नहीं है’ कैटेगरी में सारा गुरपाल का नाम चुना था। अंदाजा लगाया जा रहा था कि सारा गुरपाल, बिग बॉस के घर की पहली एविक्शन होंगी। जो अब रिजल्ट भी आ चुका है जिसमें सारा को एविक्ट कर दिया गया।
नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा करने का जानें विधान
बता दें कि अभी तक ‘बिग बॉस 14 निक्की तम्बोली ही पहली कंफर्म कंटेंस्टेंट बनी है। बाकी कंटेस्टेंट्स टीबीसी यानी टू बी कंफर्म्ड हैं। वहीं सलमान खान ने सभी घरवालों से अपने खेल में सुधार लाने के लिए कहा था। साथ ही ये भी कहा कि यहां अपना टाइम बर्बाद करने से अच्छा है बैग पैक करके घर से बाहर निकल लें।