नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा का चुनावी वादा सत्ता में आए तो जनता फ्री में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। यह वादा सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन गया है। बता दें कि भाजपा ने गुरुवार को बिहार चुनाव में जनता के लिए अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी किया है। इसमें उसने जनता को कोरोना वैक्सीन का वादा भी किया है। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है। विपक्ष ने भी इस वादे पर सवाल उठाए हैं।
फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने भी तंज कसते हुए इसे नारे में तब्दील कर दिया
फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने भी तंज कसते हुए इसे नारे में तब्दील कर दिया है। वह लिखते हैं, ‘तुम मुझे वोट दो, मैं तुम्हें वैक्सीन दूंगा।
तुम मुझे वोट दो,
मैं तुम्हें वैक्सीन दूँगा।— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) October 22, 2020
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कटाक्ष करते हुए अपने ट्वीट में लिखा है, ‘वोट के बदले “पैसा” तो सुना था, मगर आज तो “वैक्सीन” के बदले वोट।
Vote के बदले “पैसा” तो सुना था, मगर आज तो “वैक्सिंन”
के बदले वोट.— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) October 22, 2020
यूट्यूबर ध्रुव राठी लिखते हैं कि कोरोना वैक्सीन का भी राजनीतिकरण कर दिया। दूसरे राज्यों के भारतीयों का क्या होगा? क्या उन्हें फ्री कोरोना वैक्सीन के लिए चुनाव का इंतजार करना पड़ेगा?
Vaccine ko bhi politicize kar liya?
What about Indians from other states? Will they have to wait for elections to get free COVID19 vaccine? https://t.co/5dhIT41uS5
— Dhruv Rathee (@dhruv_rathee) October 22, 2020
पत्रकार पु्ण्य प्रसून वाजपेयी अपने ट्वीट में लिखते हैं, ‘दीवालियापन… चुनाव है तो बिहार में कोरोना वैक्सीन फ्री…बाकि जगह…!!
दीवालियापन…
चुनाव है तो बिहार में कोरोना वैक्सीन फ्रि…
बाकि जगह…!!— punya prasun bajpai (@ppbajpai) October 22, 2020