पटना| बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 15 सितंबर तक बढ़ा दी है। पहले यह तिथि 10 सितंबर तक ही थी। वहीं, जिन छात्रों का रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म भरा गया है लेकिन शुल्क जमा नहीं हुआ है। ऐसे छात्र 17 सितंबर तक शुल्क जमा कर सकेंगे। शुल्क जमा करने के लिए बोर्ड का पोर्टल लगातार खुला रहेगा।
अयोध्या के साधु-संतों ने किया कंगना का समर्थन,बोले – ठाकरे आए तो करेंगे विरोध
बोर्ड की मानें तो जिन छात्रों का शुल्क जमा नहीं होगा, उनका परीक्षा फॉर्म रद्द कर दिया जायेगा। बोर्ड की मानें तो जिन छात्रों का 10 सितंबर तक परीक्षा फॉर्म भरा जा चुका है, उन्हें परीक्षा फॉर्म में त्रुटि सुधार का मौका 15 सितंबर तक मिलेगा।
अयोध्या के साधु-संतों ने किया कंगना का समर्थन,बोले – ठाकरे आए तो करेंगे विरोध
छात्र अपने परीक्षा फॉर्म में धर्म, राष्ट्रीयता, कोटि, लिंग, विषय आदि से संबंधित कोई त्रुटि रह गयी हो तो उसका सुधार स्कूल प्राचार्य के माध्यम से करवा लें। त्रुटि सुधार का मौका अभी मिल रहा है। यह मौका फिर नहीं मिलेगा।