Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Bihar Board ने जारी की 12वीं एग्जाम की आंसर की

पटना। बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा की आंसर की (Answer Key) जारी कर दी है। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर की डाउनलोड करें और अपने मार्क्‍स असेस करें।

छात्रों को अपने रोल नंबर की मदद से आंसर की डाउनलोड करनी होगी, जिसपर उन्‍हें ऑब्‍जेक्‍शन दर्ज करने का भी मौका मिलेगा।

Bihar Board द्वारा 12वीं का मूल्यांकन शुरू, जानें कैसा रहा पहला दिन

बता दें कि 2022 बोर्ड परीक्षाओं में ऑर्ट्स, साइंस, कॉर्मस सभी स्‍ट्रीम में 50 प्रतिशत पेपर ऑब्‍जेक्टिव टाइप थे। यह पेपर OMR शीट पर लिया गया है जिसके लिए प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई है। छात्र इस आंसर की पर अपनी आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं जिसके बाद इनपर विचार के बाद फाइनल आंसर की रिलीज़ होगी। रिजल्‍ट फाइनल आंसर की पर आधारित होंगे।

जारी नोटिस के अनुसार, छात्रों को आंसर की पर ऑब्‍जेक्‍शन दर्ज करने के लिए 06 मार्च शाम 5 बजे तक आवेदन भेज देना होगा।

Bihar Board इंटर का मूल्यांकन पूरा, इस तारीख को जारी हो सकते है रिजल्ट

छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर दिख रहे ऑब्‍जेक्‍शन लिंक पर जा सकते हैं, अथवा objection.biharboardonline.com पर जाकर ऑब्‍जेक्‍शन दर्ज कर सकते हैं। लास्‍ट डेट के बाद दर्ज की गई आपत्‍त‍ियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

Exit mobile version