नई दिल्ली| बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर 2021 की परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। इंटर 2021 की परीक्षा 2 से 13 फरवरी तक होगी। जबकि मैट्रिक 2021 की परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक चलेगी।
मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा 2021 में मूल्यांकन के लिए कार्यरत शिक्षकों की सूची तैयार करनी है। इस सूची को हर स्कूल को बोर्ड वेबसाइट पर जाकर अपडेट करनी है, लेकिन इसमें प्रदेश के ज्यादातर स्कूल लापरवाही कर रहे हैं। बोर्ड के बार-बार कहने के बाद भी अभी तक 10784 में मात्र 3224 स्कूलों ने ही शिक्षकों के नाम भेजकर सूची को अपडेट किया है।
आकाशवाणी पर मिलेगी ताजा भर्ती, नौकरी, रिजल्ट और ट्रेनिंग प्रोग्राम की जानकारी
इसमें मैट्रिक के 7317 में 2485 स्कूल शामिल हैं। वहीं इंटरमीडिएट के 3467 में 739 स्कूल शामिल हैं। बाकी 7560 स्कूलों ने अभी तक अपडेट नहीं किया है।
अब इसको लेकर बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर खेद प्रकट किया है। साथ ही बोर्ड ने अंतिम मौका स्कूलों को दिया है। बोर्ड की मानें तो 10 अक्टूबर तक सभी स्कूल को शिक्षकों की सूची को अपडेट कर देनी है। अभी तक यह तिथि एक अक्टूबर तक थी। लेकिन बोर्ड ने फिर एक मौका दिया है।