Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Bihar Board इंटर का मूल्यांकन पूरा, इस तारीख को जारी हो सकते है रिजल्ट

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन के इंटर का मूल्यांकन पूरा हो चुका है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बिहार बोर्ड जल्द ही इंटर परीक्षा के नतीजे जारी कर देगा। आपको बता दें कि बिहार बोर्ड ने सभी राज्यों के बोर्ड में सबसे पहले परीक्षा का आयोजन किया और सबसे पहले यह नतीजे जारी करने की तैयारी में है।

हालांकि बिहार बोर्ड इंटर के मूल्यांकन की तारीख 15 मार्च तय की गई थी, लेकिन कहा जा रहा है कि इसे दो दिन और बढ़ाकर 17 मार्च किया गया था। अब बोर्ड का मूल्यांकन पूरा हो गया है।

इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि बिहार बोर्ड इंटर का मूल्यांकन समाप्त होने वाला होगा। इसलिए बिहार बोर्ड इंटर के नतीजे मार्च के आखिरी सप्ताह या फिर अप्रैल में जारी हो सकते हैं।

GATE की फाइनल आंसर की जारी, gate.iitb.ac.in पर करें चेक

आपको बता दें कि 1 फरवरी से 13 फरवरी के बीच हुई इंटर परीक्षा आयोजित की गई थीं। इस बार इंटर की परीक्षा में 13.84 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था।

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन 12 मार्च से 24 मार्च के बीच किा जा रहा है। इसके अलावा मैट्रिक की रद्द किया गया सोशल साइंस का एग्जाम 8 मार्च को आयोजित किया जा चुका है।

Exit mobile version