Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार बोर्ड ने 9 से 21 सितंबर तक होने वाले एसटीईटी का प्रवेश पत्र किया जारी

bihar stet admit card

एसटीईटी एडमिट कार्ड

पटना| बिहार बोर्ड ने 9 से 21 सितंबर तक होने वाले एसटीईटी का प्रवेश पत्र गुरुवार को जारी कर दिया। प्रवेश पत्र जारी होते ही अभ्यर्थी परेशान हो गए हैं। कोरोना संकट के इस दौर में महिला परीक्षार्थियों का सेंटर 350 से 400 किलोमीटर से ज्यादा दूर दूसरे जिलों में भेज दिया गया है। पुरुष परीक्षार्थियों के साथ भी यही किया गया है। पटना की ज्यादातर महिला अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र पूर्णिया, भागलपुर, बांका, मुजफ्फरपुर, छपरा, गोपालगंज, बिहारशरीफ व नवादा दिया गया है।

नीट और जेईई पर छह गैर-भाजपा शासित राज्यों के मंत्रियों की याचिका पर आज होगा विचार

बीएड उत्तीर्ण छात्र संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करते हुए महिलाओं के लिए गृह जिले में सेंटर देने की मांग की है। इस संबंध में बोर्ड का पक्ष जानने के लिए अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई पर फोन और व्हाट्सएप पर भी कोई जवाब नहीं मिला।

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं में सीधा नामांकन की दी अनुमति

कोरोना काल में दूर जाकर परीक्षा देना महिला अभ्यर्थियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। कई के बच्चे काफी छोटे हैं। उन्हें कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता है। दूसरे शहर में जाने से लेकर ठहरने में भी परेशानी है। पिछली बार 28 जनवरी 2020 को ऑफलाइन परीक्षा हुई थी। तब महिला अभ्यर्थियों के लिए गृह जिले में ही अलग केंद्र बनाए गए थे।

Exit mobile version