बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होनी है। जिन सीटों पर दूसरे चरण में वोटिंग होनी है, उन सीटों के लिए प्रचार जोरों पर है। सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। एनडीए की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां हो रही हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवंबर को बिहार में चार चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। पहले के कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी को तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करना था। पुराने कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी को छपरा, समस्तीपुर और मोतिहारी में चुनावी जनसभा को संबोधित करना था। इसमें एक नई सभा का कार्यक्रम बाद में जोड़ा गया है।
#BiharElections2020 Prime Minister Narendra Modi to address election rallies in Chapra, Samastipur, East Champaran and West Champaran today pic.twitter.com/AJ2M0Afnyv
— ANI (@ANI) November 1, 2020
हाथरस : पीड़ित परिवार की सुरक्षा की कमान CRPF ने संभाली, 80 जवान होंगे तैनात
बताया जाता है कि पीएम मोदी की बगहा में भी रैली प्रस्तावित है, जिसे पहले चरण के लिए हुए मतदान के बाद फीडबैक के आधार पर रखा गया। पीएम मोदी की पहली रैली छपरा में आज सुबह 10 बजे से होगी। इसके बाद पीएम मोदी समस्तीपुर में 11.30 बजे और मोतिहारी में 1 बजे से चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम की अंतिम चुनावी रैली बगहा में दोपहर 3 बजे से होगी।
पहले पीएम मोदी को 23 अक्टूबर, 28 अक्टूबर, 1 नवंबर और 3 नवंबर को हर दिन तीन चुनावी जनसभाएं करनी थीं. अब पीएम के कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव हुआ है। पीएम मोदी 1 नवंबर को चार जनसभाएं करेंगे। वहीं, 3 नवंबर को उनकी दो ही रैलियां होंगी। चारों ही दिन पहली और तीसरी सभा में पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी मंच साझा करना था, लेकिन 3 नवंबर को पीएम मोदी की दो ही सभाएं होनी हैं।
मुनव्वर राना पर मोहसीन रजा का तीखा प्रहार, कहा- ये आतंकियों का समर्थक है
बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए तीन चरणों में वोट डाले जाने हैं। पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को मतदान हुआ था। दूसरी चरण की सीटों के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होनी है। तीसरे और अंतिम चरण के लिए 7 नवंबर को वोटिंग होगी। चुनाव नतीजों का ऐलान 10 नवंबर को होगा।