पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव एवं राबड़ी देवी सरकार पर विकास की अनदेखी करने का आरोप लगाया और कहा कि उनके कार्यकाल में राज्य अंधेरे में था और सड़के जर्जर थीं।
श्री मोदी ने गुरुवार को ट्वीट किया, “तेज विकास के लिए अच्छी सड़क और प्रचूर बिजली की जरूरत होती है लेकिन लालू-राबड़ी सरकार में ये दोनों नदारद थे। बिहार अंधेरे में था और सड़कें जर्जर थीं। कोई यहां आना नहीं चाहता था, इसलिए पर्यटन सहित सारे उद्योग-धंधे चौपट थे। लाखों लोगों को बेरोजगारी के चलते पलायन करना पड़ा।
टीवी डिबेट में आचार संहिता लागू करने के लिए जारी हो एडवाइजरी : कांग्रेस
उप मुख्यमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि जो महापलायन के सियासी गुनहगार थे, वे ही लाॅकडाउन के समय दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की वापसी के लिए 1000 बस भेजने के बड़बोले दावे कर रहे थे।
श्री मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि वर्ष 2006 के पहले राज्य में केवल 835 किलोमीटर ग्रामीण सड़क बनी थी। आज लगभग एक लाख किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण हो चुका है। उन्होंने कहा कि केवल पिछले पांच साल में 10287 किलोमीटर राज्य राजमार्ग का निर्माण हुआ।
वोकेश्नल डिग्री वालों को मिले UPSC सिविल सेवा परीक्षा में बैठने की इजाजत
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अब राज्य के सभी गांवों को बिजली मिल रही है। विकास दर लगातार दहाई अंकों में बनी हुई है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि विकास के ये आंकड़े और तेजी से बदलता परिदृश्य लालटेन वालों को दिखाई नहीं पड़ता लेकिन जनता देख रही है।