नई दिल्ली| केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से बिहार पुलिस में निकाली गई सिपाही की 8415 भर्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि करीब आ रही है। इस वैकेंसी के लिए 14 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है जिसमें कुछेक दिन बाकी रह गए हैं। इसलिए इच्छुक उम्मीदवार जल्दी आवेदन करें। इस भर्ती से बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस, विशेषीकृत इंडिया रिजर्व वाहिनी, बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी के खाली पदों को भरा जाएगा।
चयन पर्षद ने इसके लिए लिखित परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। यदि सेंटर उपलब्ध होता है तो अगले वर्ष 21 मार्च को परीक्षा आयोजित की जाएगी। केन्द्रीय चयन पर्षद के माध्यम से सिपाही और समकक्ष कई पदों पर बहाली की जा रही है। लिखित और शारीरिक परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है। 16 दिसम्बर को वनरक्षी के 484 पदों के लिए दो पालियों में लिखित परीक्षा निर्धारित है। वहीं वनपाल के 236 पदों के लिए 20 दिसम्बर को लिखित परीक्षा होगी। इसके अलावा चालक सिपाही के 1722 पदों के लिए 3 जनवरी, 2021 और होमगार्ड सिपाही के 551 पदों के लिए अगले वर्ष 24 जनवरी को लिखित परीक्षा होनी है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अब फिर से खुलेगा सप्ताह में 5 दिन
अहम बातें
- शैक्षणिक योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है।
- आयु सीमा (आयु की गणना 1 अगस्त 2020 से की जाएगी)
- सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष ।
- पिछड़ा वर्ग कोटि एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के पुरूषों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष ।
- पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष ।
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति कोटि के पुरूषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष।
- सभी कोटि/आरक्षण कोटि के (बिहार के प्रषिक्षित एवं बिहार में नामांकित) गृह रक्षकों को निर्धारित/विहित अधिकतम उम्र सीमा में पांच वर्षों की छूट दी जाएगी।
- अभ्यर्थी की उम्र की गणना मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा के प्रमाण-पत्र में अंकित जन्म तिथि के आधार पर की जायेगी।