Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार पुलिस दारोगा मुख्य भर्ती परीक्षा 25 फरवरी को, इस दिन मिलेगा एडमिट कार्ड

Bihar Police

Bihar Police

बिहार पुलिस (Bihar Police ) अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने गृह (पुलिस) विभाग में पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2023 के लिए मेन्स एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार 17 दिसंबर को आयोजित हुए प्रीलिम्स एग्जाम में क्वालीफाई हुए थे, वे अब आयोग (BPSSC) की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर मेन्स एग्जाम (BPSSC SI Main Exam Schedule) चेक कर सकते हैं।

गृह (पुलिस) विभाग में पुलिस सब-इंस्पेक्टर प्रीलिम्स एग्जाम में करीब साढ़े 6 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिसमें क्वालीफाई हुए उम्मीदवार मेन्स देंगे। जारी शेड्यूल के अनुसार, मेन एग्जाम 25 फरवरी 2024 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगी। एग्जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग परीक्षा से एक घंटा पहले शुरू हो जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।

कब मिलेगा एडमिट कार्ड?

बिहार पुलिस (Bihar Police ) दारोगा भर्ती मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड 6 फरवरी को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। ई-एडमिट कार्ड के साथ, उम्मीदवारों को एक वेलिड फोटो आईडी जैसे वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या आधार कार्ड लाना होगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

BPSSC SI Mains एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका-

स्टेप 1: एडमिट कार्ड जारी होने के बाद सबसे पहले बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर, ‘SI Mains 2023 admit card’ लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें।
स्टेप 3: यहां लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक और डाउनलोड करें।
स्टेप 5: एग्जाम डे के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।

शुरू हुआ बिहार पुलिस भर्ती के लिए आवेदन, जानें चयन प्रक्रिया

बता दें कि आयोग द्वारा इस भर्ती अभियान के माध्यम से पुलिस उप-निरीक्षकों की 1275 रिक्तियों को भरा जाएगा। इनमें अनारक्षित – 441 पद, ईड्ब्ल्यूएस – 111 पद, ईबीसी – 238 पद, ओबीसी – 107 पद, बीसी महिला – 82 पद, एससी – 275 पद, एसटी – 16 पद और ट्रांसजेंडर के 05 पद शामिल हैं। चयन प्रक्रिया में पांच चरण हैं – प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)/शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट।

Exit mobile version