नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत केस में बिहार पुलिस ने सीबीआई को ट्रांसफर किए जाने के कारणों पर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर दी है। इसमें बिहार पुलिस की तफ्तीश में सामने आए तथ्यों को भी रखा गया है।
पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने अपने हलफनामे में लिखा है कि सुशांत के पिता केके सिंह ने बिहार पुलिस को लिखित शिकायत दी थी, जिसमें बताया गया है कि रिया ने सुशांत को अपने कब्जे में कर लिया था। उनका मकसद करोड़ों रुपया हासिल करना था। इस साजिश में उनके रिश्तेदार भी शामिल थे।
जानिए कुछ ऐसी आवाज़े जो सिर्फ सुन सकती है एक चींटी
सुशांत की ऐसी छवि बना दी थी कि वह मेंटल डिप्रेशन में है। सुशांत को दवा के ओवरडोज दिए गए। साथ ही रिया चक्रवर्ती पर सुशांत को ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया गया है।
हलफनामे में यह भी बताया गया है कि सुशांत फिल्म छोड़ कर ऑर्गेनिक खेती करना चाहते थे, लेकिन रिया ने ऐसा नहीं करने दिया। इसके साथ ही यह जानकारी भी दी गई है कि रिया सुशांत के बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करती थी।
बिहार पुलिस ने अपने हलफनामे में कहा है कि उन्होंने मुंबई में सुशांत के कोटक महिंद्रा बैंक एकाउंट की तहकीकात की, जिससे पता चलता है कि रिया और कुछ लोगों ने सुशांत के पैसे का इस्तेमाल किया। पुलिस ने जिन 10 लोगों से पूछताछ की इनमें सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड से लेकर ‘दिल बेचारा’ फिल्म के डायरेक्टर भी शामिल हैं।
हलफ़नामे में बिहार पुलिस का कहना है कि मुंबई पुलिस के असहयोग के बावजूद उसने जांच में कई सुराग पाए हैं। सुप्रीम कोर्ट में दिए अपने जवाब में पुलिस ने बताया है कि चूंकि देश में कई स्थानों पर जांच करने की जरूरत है। अगर कई बिंदु पर राजपूत की रहस्यमय आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच की जाएगी तो कईं अहम बातों का खुलासा होगा।