पटना। बिहार के मोतिहारी जिले में देर रात भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है। यहां सहरसा से दिल्ली जा रही यात्रियों से भरी एक बस अचानक पानी में गिर गई। इस घटना के बाद आस पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई है लोगों को गाड़ी के बाहर निकलने में मदद करने लगे। कुछ यात्री गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर निकल आए लेकिन कुछ लोगों के अब भी बस में फंसे होने की आशंका है।
जानकारी के मुताबिक जिस स्थान पर हादसा हुआ है वहां आबादी कम है। इस कारण बचाव कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली मौके पर पुलिस क्रेन लेकर पहुंच गई है और बस को पानी के भीतर से निकालने की कोशिश की जा रही है।
मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया को यूपी पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट
बस में करीब 16 यात्री थे
बता दें कि, इस बस में करीब 16 यात्री सवार थे इसमें महिलाएं भी शामिल थी। 12 फुट नीचे गहरे गड्ढे में बस के गिरने के बाद कुछ यात्री बस के शीशे को तोड़कर बाहर निकले व्यक्ति की मानें तो इस बस में 76 लोग सवार थे। ये सभी गहरी नींद में सो रहे थे। तभी बस पानी में गिर गई और चीख पुकार मचने लगी। बता दें कि, कितने लोग अब तक बाहर निकल चुके हैं इस बात की कोई जानकारी नहीं है।