बिहार में उग्रवाद प्रभावित जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा-माओवादी) के दो उगवादियों को गिरफ्तार कर लिया।
खैरा थाना अध्यक्ष सीपी यादव ने रविवार को यहां बताया कि शनिवार की देर रात सूचना मिली थी कि बरियारपुर जंगल के समीप कुछ नक्सलियों का जमावड़ा लगा हुआ है। मामले की जानकारी के बाद खैरा थाना की पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने सर्च अभियान चलाया।
घर में घुसकर युवती से रेप, पीड़िता ने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर
इस दौरान बरियारपुर पुल के समीप दो व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान उक्त लोगों के पास से दो पिस्तौल और छह कारतूस बरामद किये गये, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
श्री यादव ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान लखीसराय जिले के अभयपुर थाना क्षेत्र निवासी मधु कोड़ा उर्फ मधवा एवं जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के मरीचा गांव निवासी भीम यादव के रूप में की गयी है। दोनों नक्सली भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर अरविंद यादव उर्फ अविनाश दा के सहयोगी हैं।
डोनाल्ड ट्रंप अस्पताल से लौटने के बाद पहली बार व्हाइट हाउस की बालकनी में आए नज़र
गिरफ्तार दोनों नक्सली लेवी वसूलने का काम करते थे। हथियार और कारतूस रखने के आरोप में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।