बिजनौर में अवैध रूप से पटाखे बना रहे दो भाइयों को डेढ़ क्विंटल से अधिक बने पटाखे और लगभग 20 किलो विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने शनिवार को जानकारी दी कि कस्बा स्योहारा मे सगे भाई नजाकत और रिफाकत बिना वैध लाइसेंस के आबादी वाले क्षेत्र में पटाखे बना रहे थे।
बिहार चुनाव : जेपी नड्डा से जनता से सवाल, लालटेन जलानी है कि एलईडी बल्ब
पुलिस ने सूचना मिलने पर छापा मारा और उनके पास से 1.65 क्विंटल बने हुए पटाखे तथा आतिशबाजी बनाने में इस्तेमाल होने वाले काला पाउडर, एल्युमिनियम तथा गंधक समेत लगभग 20 किलो सामग्री बरामद की है।