मेरठ। चर्चित बाइक बोट घोटाले (Bike boat scam ) के आरोपित ललित की दो करोड़ रुपए कीमत की कोठी शनिवार को गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने कुर्क कर ली। कुछ दिन पहले ही पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया था।
बाइक बोट घोटाले के आरोपित ललित कुमार की मेरठ जनपद के गंगानगर थाना क्षेत्र की राधा गार्डन कॉलोनी में कोठी है। शनिवार को गौतमबुद्ध नगर के दादरी थाने की पुलिस मेरठ में गंगानगर थाने पहुंची।
गंगानगर थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि थाने में आमद कराने के बाद गौतमबुद्ध नगर पुलिस राधा गार्डन में स्थित ललित कुमार की कोठी पर पहुंची। वहां पर पुलिस ने ललित के परिजनों की मौजूदगी में कोठी पर कुर्की का नोटिस चस्पा करने के बाद सील लगा दी। गैंगस्टर एक्ट की धारा 14ए के तहत यह कार्रवाई की है।
गौरतलब है कि बाइक बोट घोटाले में संजय भाटी के साथ ललित कुमार के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज है। इस मामले में ललित इस समय बदायूं जेल में है। जबकि दीप्ति बहल, विजेंद्र हुड्डा और भूदेव फरार चल रहे हैं। इन तीनों आरोपितों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम घोषित है। आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन इस मामले की जांच कर रहा है। अब तक 26 आरोपितों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है।