हाथरस। थाना सादाबाद क्षेत्र के सादाबाद सीएचसी के सामने तीन बाइक सवार लुटेरों ने रविवार को दिनदहाड़े एक महिला से चैन (chain snatcher ) छीन ली। महिला ने विरोध किया तो बदमाशों ने सिर पर तमंचे की बट से वार कर दिया। इस बीच घटनास्थल आए लोगों को तमंचा दिखाकर लुटेरे फरार हो गए। घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
टीकम नगर निवासी रेनू रविवार को किसी काम से बाजार गई थी। वह सादाबाद सीएचसी के सामने से गुजर रही थी तभी तीन बाइक सवार बदमाश आए। उनमें से एक बदमाश बाइक से नीचे उतारा और महिला से सोने की चैन छीनने लगा। महिला ने इसका विरोध किया और दोनों के बीच हाथापाई होने लगी। बदमाश ने महिला के सिर पर तमंचे से वार कर दिया।
वहां खड़े लोग जब महिला को बचाने को आए तो बदमाश तमंचा दिखाते हुए फरार हो गई। घटना को लेकर सनसनी फैल गई। पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इस संबंध में थाना सादाबाद प्रभारी आशीष कुमार सिंह का कहना है कि एक महिला से चैन स्नेचिंग का मामला संज्ञान में आया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।