जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र के रासीपुर गांव के समीप टेम्पो की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी।
लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सहिजाद नगर परियावां गांव निवासी 23 वर्षीय श्याम सुन्दर यादव पुत्र बजरंगी यादव सुबह अपने घर से कबूलपुर गया था।
जब वहां से वापस आने लगा तो राशिपुर गांव के समीप सिरकोनी से नत्थनपुर की तरफ जा रहा टैम्पो अचानक अनियंत्रित होकर बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दिया और युवक गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को दिया।
युवक का इलाज के दौरान मौत हो गयी। युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने टेम्पो व चालक को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्यवाही करने में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।