कौशाम्बी के महेवघाट थाना क्षेत्र के कोलुहा गांव के पास मंगलवार को पिकअप की टक्कर से मोटर साइकिल सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई। मृतक अलवारा गांव से लालापुर गांव रिस्तेदारी में वैवाहिक समारोह में शामिल होने मोटर साइकिल से जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महेवाघाट थाना क्षेत्र के अलवारा गाव निवासी धरमराज (55) अपने भतीजे राम सजीवन (15) को घर से लालापुर स्थित अपनी रिश्तेदारी में वैवाहिक समारोह में शामिल होने घर से निकले।
कोलुहा गांव के पास सामने से आ रहे पिकअप ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दिया। हादसे में चाचा धरमराज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भतीजा रामसजीवन की इलाज के दौरान अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने घरवालों घटना की जानकारी देते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना के बाद चालक फरार है। पिकअप को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश की जा रही है।