Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IPS की निगरानी में सकुशल सम्पन्न हुआ ‘बिकरु’ का चुनाव, ADG ने बढ़ाया वोटर्स का मनोबल

panchayat election in bikru

panchayat election in bikru

कानपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कानपुर की सबसे संवेदनशील मानी जाने वाली सीट बिकरु की कमान आईपीएस अधिकारी अपर पुलिस उपायुक्त यातायात को दी गई।

जिस जिम्मेदारी का उनके द्वारा बखूबी अनुपालन किया गया वह काबिले तारीफ रहा। यही नहीं बिकरु मतदान केंद्र पर मतदाताओं का मनोबल को बढ़ाने के लिये अपर पुलिस महानिदेशक भी पहुंचे थे।

जनपद में पहले चरण के तहत त्रिस्तरीय पंचाव चुनाव का मतदान गुरुवार को हुए। जिसको लेकर कानपुर की बिकरु सीट पर सबकी नजरें बनी हुई हैं। दरअसल इस सीट पर कुख्यात अपराधी विकास दुबे का राज चलता था। पिछले 25 वर्षों से यहां पर कोई अन्य प्रधान नहीं बना था। यहां पर लोगों ने उम्मीद ही छोड़ दी थी कि कभी कोई और चुनाव लड़ेगा भी।

समाज कल्याण विभाग की कोचिंग की बड़ी सफलता, 63 विद्यार्थी PCS में चयनित

वहीं कानपुर पुलिस द्वारा जब विकास को एनकाउंटर में मार दिया गया था उसके बाद से बिकरु के लोगों ने पंचायत चुनाव को लेकर बोलना शुरु किया। पहली बार यहां से नौ प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। यहां पर मतदान सकुशल हों और कोई दिक्कत न हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन सख्त रहा।

यही कारण है कि पुलिस कमिश्नर ने यहां की कमान और पूरे चुनाव की जिम्मेदारी अपर पुलिस आयुक्त यातायात डा. अनिल कुमार को दी।।

पंचायत चुनाव में वोट देने जा रहे दो लोगों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

कमिश्नर प्रणाली लागू होने से पहले आईपीएस डा. अनिल कुमार जनपद के पुलिस अधीक्षक पश्चिम की बखूबी जिम्मेदारी निभा चुके हैं और बिकरु की यथास्थिति से भलीभांति परिचित हैं। बिकरु की सीट पर देर शाम तक सकुशल चुनाव संम्पन हुए।

यहां पर चुनाव में कोई दिक्कत न हो इसको लेकर अपर पुलिस महानिदेशक भानू भास्कर भी यहां पहुंचे । उन्होंने सभी मतदाताओं का मनोबल बढ़ाया और कहा कि बिना डरकर वह मतदान दें उनको कोई समस्या नहीं होगी।

Exit mobile version