Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बर्थडे ब्वॉय रसेल के टी-20 क्रिकेट में 6 हजार रन पूरे, डीसी को दिया 155 रन का लक्ष्य

Birthday boy Russell's

Birthday boy Russell's

आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका है। आज सीजन का  25वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता टीम ने दिल्ली को 155 रन का टारगेट दिया। बर्थडे ब्वॉय आंद्रे रसेल ने टी-20 क्रिकेट में अपने 6 हजार रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 27 बॉल पर 45 रन बनाए। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट गंवाकर 154 रन बनाए। शुभमन गिल ने 38 बॉल पर 43 रन की पारी खेली। वहीं, दिल्ली के स्पिनर ललित यादव और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए। आवेश खान और मार्कस स्टोइनिस को 1-1 विकेट मिला।

दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुन, कोलकाता को युद्ध के लिए ललकारा

कोलकाता टीम की शुरुआत एक बार फिर खराब ही रही। टीम ने 25 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया। नीतीश राणा का खराब फॉर्म जारी रहा। राणा 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। स्पिनर अक्षर पटेल ने उन्हें स्टंप आउट कराया। इसी बीच टीम ने 43 बॉल पर 50 रन भी पूरे कर लिए। ओपनर शुभमन गिल ने राहुल त्रिपाठी के साथ पारी को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 35 बॉल पर 44 रन की पार्टनरशिप हुई। 69 के स्कोर पर टीम दूसरा झटका लगा। तेज गेंदबाज मार्कस स्टोइनिस ने राहुल त्रिपाठी को 19 रन पर कैच आउट कराया। कोलकाता टीम संभल भी नहीं पाई थी कि ललित ने पारी के 11वें ओवर में 2 झटके दिए। पहले कप्तान ओएन मोर्गन और सुनील नरेन को पवेलियन भेजा।

टॉप 2 और इनिंग्स में वापस आने के लिए आज शाम होगा ‘केकेआर बनाम डीसी’

दोनों बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। 82 के स्कोर पर टीम ने 5वां विकेट भी गंवा दिया। आवेश खान ने शुभमन को कैच आउट कराया। यहां से आंद्रे रसेल और दिनेश कार्तिक ने 27 रन की पार्टनरशिप कर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन 109 के स्कोर पर छठा विकेट भी गंवा दिया। अक्षर ने कार्तिक को अपना दूसरा शिकार बनाया। टीम ने आखिरी 5 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 00 रन बनाते हुए स्कोर 154 तक पहुंचाया।

रसेल ने टी-20 क्रिकेट में 6 हजार रन पूरे किए

आंद्रे रसेल आज 33 साल के हो गए हैं। इस मौके पर उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 6 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 301वें मैच में छक्का लगाकर हासिल की। वर्ल्ड में सबसे ज्यादा रन के मामले में रसेल के हमवतन क्रिस गेल ही टॉप पर हैं। उन्होंने 422 मैच में 13839 रन बनाए हैं।

 

Exit mobile version