आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका है। आज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच खेलेगी। बता दे आज का दिन ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के लिए बेहद स्पेशल है, जो अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। ये हम सब जानते हैं कि पिछले कई सीजन से टूर्नामेंट में कोलकाता को जीत दिलाने की जिम्मेदारी रसेल पर ही है। इसकी खास वजह उनकी ऑलराउंड परफॉर्मेंस है। वे बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी दोनों डिपार्टमेंट में कोलकाता की रीढ़ की हड्डी हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान धोनी के माता-पिता हुए कोरोना से रिकवर
KKR के लिए IPL में 73 मैच खेलने वाले रसेल अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 135 छक्के लगाए हैं। इसके बाद युसुफ पठान और रॉबिन उथप्पा का नंबर आता है, जिन्होंने 85-85 छक्के लगाए हैं। हालांकि दोनों अब KKR का हिस्सा नहीं हैं। बॉलिंग परफॉर्मेंस की बात करें, तो रसेल ने कोलकाता के लिए 67 विकेट झटके हैं। वे सुनील नरेन (130) के बाद KKR के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। इस दौरान रसेल की इकोनॉमी भी नौ से कम 8.96 की रही है।
CM तीरथ ने 132 लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को जिलों में किया रवाना
दिल्ली और राजस्थान का भी हिस्सा रहे रसेल दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स से भी खेल चुके हैं। उन्होंने 2012 में अपना IPL डेब्यू किया था और 2014 में कोलकाता के साथ जुड़े थे। उन्होंने लीग में अब तक खेले 80 मैचों में 28.68 की औसत से 1635 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 179.67 का हैं। वहीं, वे 9.08 की इकोनॉमी रेट से 68 विकेट भी ले चुके हैं।