भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के द्वारा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो के साथ किए गए ट्वीट को लेकर विवाद की स्थिति बन गयी है और राज्य में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने काफी आक्रामक रुख अपना लिया है।
देर रात भाजपा के अनेक नेता इंदौर में श्री पटवारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस अधिकारियों के समक्ष पहुंचे।
प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने श्री पटवारी के ट्वीट पर काफी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अपने ट्वीट में लिखा है ‘जिस पार्टी का मीडिया प्रभारी खुद शातिरों की तरह रोज फर्जी ट्वीट करता हो और फिर कायरों की तरह उसे डिलीट कर देता हो, वह पार्टी कितनी शातिर और कायर है.. यह बताने की आवश्यकता नहीं है।’
सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने वाला गोंडा से गिरफ्तार, ऑडियो हुआ था वायरल
इसके पहले श्री पाराशर ने श्री पटवारी के ट्वीट पर सख्त ऐतराज जताते हुए प्रधानमंत्री का अयोध्या में हाल में राम मंदिर के शिलान्यास के दौरान का फोटो पोस्ट करते कहा था कि यह रहा ‘असली फोटो।’ इस ट्वीट में श्री पाराशर ने कहा कि श्री पटवारी का आचरण माफ करने योग्य नहीं है। वह केवल प्रधानमंत्री के साथ नहीं, देश की अस्मिता के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं। पहले विमान की फर्जी फोटो और अब उनके भक्तिभाव के साथ घिनौना मजाक, यह अब नहीं चलेगा।
इसके पहले प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रभारी श्री पटवारी ने प्रधानमंत्री का एक फोटो ट्वीट किया और कुछ टिप्पणियां कीं। इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया के चलते श्री पटवारी ने रात्रि में यह विवादित ट्वीट डिलीट कर दिया। विवादित ट्वीट के फोटो में श्री मोदी एक स्थान पर बैठे हुए हैं और उनके हाथ में कुछ सामग्री है। वहीं श्री पाराशर ने एक फोटो पोस्ट किया, जिसे उन्होंने मूल फोटो बताया है। इस फोटो में श्री मोदी ध्यान और पूजा की मुद्रा में बैठे हुए हैं।
रिया चक्रवर्ती ने भाई शौविक चक्रवर्ती के अकाउंट में ट्रांसफर किये थे कई लाख रुपए
श्री पाराशर ने ही रात्रि में ट्वीट के माध्यम से सूचना दी कि भाजपा नेता इंदौर में पुलिस के समक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने जा रहे हैं।