Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीजेपी बोली- कंगना रनौत बीएमसी पर डकैती की रिपोर्ट दर्ज करवाएं

कंगना रनौत बीएमसी पर डकैती की रिपोर्ट दर्ज करवाएं Kangana Ranaut get robbery report filed on BMC

कंगना रनौत बीएमसी पर डकैती की रिपोर्ट दर्ज करवाएं

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस में कथित अवैध निर्माण को लेकर हुए तोड़फोड़ के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में गुरुवार को भी हंगामा जारी है। अब इस जंग में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल भी कूद गए हैं। उन्होंने कहा कि कंगना को पुलिस के पास डकैती की रिपोर्ट लिखवानी चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है।

अखाड़ा परिषद ने किया कंगना का समर्थन, बोली- सच दबाने में जुटी उद्धव ठाकरे सरकार

चंद्रकांत पाटिल बोले- कंगना के घर में बीएमसी के अधिकारी गए ये एक तरीके की डकैती है

चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि कंगना के न रहते हुए उनके घर में बीएमसी के अधिकारी गए ये एक तरीके की डकैती है। कंगना को पुलिस में डकैती की रिपोर्ट लिखवानी चाहिए। सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। अगर इस तरह काम किया जाए तो फिर हमारे सारे पार्षद हर दिन कमिश्नर को लिस्ट देंगे और अवैध निर्माण तोड़ने के लिए कहेंगे।

रिटायर्ड दारोगा के बेटे की चाकू से गोदकर बेरहमी से की हत्या, आरोपी अबतक फरार

चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि देर से जागी शिवसेना

शरद पवार और उद्धव के बीच देर रात चली बैठक के बाद शिवसेना के नेताओं और प्रवक्ताओं को कंगना पर न बोलने का आदेश दिया गया है। कंगना के मुद्दे पर संजय राउत को भी मीडिया से बात न करने की सलाह दी गई है। इस मुद्दे पर चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि जो आज प्रवक्ताओं को चुप रहने के लिए कहा, ये शिवसेना के दिमाग में देर से जली हुई बत्ती है। उद्धव ठाकरे को सलाह देने वाले संजय राउत, बीजेपी से रिश्ता तुड़वाने के बाद संजय राउत हर बात पर सबसे पहले आते हैं।

Exit mobile version