फतेहपुर। विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की नामांकन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई। अयाह शाह से भाजपा विधायक विकास गुप्ता ने पहला पर्चा भरा। सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक चली नामांकन प्रक्रिया के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। ड्रोन कैमरे की निगरानी में नामांकन प्रक्रिया चली। जगह जगह पर सख्ती बरती गई। एक समय में नामांकन कक्ष में तीन व्यक्ति से अधिक का प्रवेश वर्जित रहा।
23 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया, कलेक्ट्रेट की छह कोर्ट में शुरू हुई। नामांकन के लिए राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त दलों के प्रत्याशियों को सिर्फ एक प्रस्तावक की इजाजत दी गई जबकि रजिस्टर्ड गैर मान्यता प्राप्त व निर्दल प्रत्याशियों को दस प्रस्तावक की सुविधा नियत रही।
कलेक्ट्रेट के गेट नंबर एक से प्रत्याशी को अधिकतम दो समर्थकों के साथ प्रवेश दिया गया। प्रत्याशियों के वाहन पटेल नगर, पत्थर कटा व विद्यार्थी चौराहे पर रोक दिए गए। इन चौराहों में पुलिस चेक प्वांइट बनाए गए थे । हरेक प्वाइंट में एक इंस्पेक्टर व सशस्त पुलिस बल की तैनाती रही।
चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा का घेरा
नामांकन प्रक्रिया के तहत सुरक्षा कवच पर पूरा फोकस रहा। पहला सुरक्षा घेरा विद्यार्थी चौराहा, पटेल नगर व पत्थरकटा में बनाया गया। यहां वाहन व भीड़ को रोका गया। इसी तरह का स्टार्ट में देखें सुरक्षा घेरा कलेक्ट्रेट के सभी पांच गेट पर दिखा। यहां से सिर्फ प्रत्याशी व उसके दो प्रस्तावक को अंदर जाने की इजाजत रही।
नामांकन से खर्च का आकलन
नामांकन से चुनावी खर्च का आंकलन शुरू हो गया। प्रत्याशी अधिकतम 40 लाख खर्च कर सकता है। पर्चा भरने के साथ ही प्रत्याशी का खर्चा, आंकने का काम शुरू हो गया।