नई दिल्ली। दिल्ली के चुनाव नजदीक है, वहीं बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी पार्षद कुसुम लता (Kusum Lata) ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। कुसुम लता अपने पति रमेश पहलवान के साथ पार्टी में शामिल हुई।
कुसुम लता (Kusum Lata) ने पार्टी में शामिल होने पर कहा, मेरा सौभाग्य है कि मैं आम आदमी पार्टी से जुड़ रही हूं। नरेश पहलवान ने कहा, मैं दोबारा से घर वापसी कर रहा हूं, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के आने के बाद दिल्ली में बहुत सुधार हुआ है, चाहे स्वास्थ, शिक्षा की बात हो। मैं इस पार्टी में दोबारा से आया हूं।
अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर कहा, मुझे बड़ी खुशी हो रही है कि नरेश पहलवान और कुसुमलता (Kusum Lata) आप ज्वाइन कर रहे हैं। साल 2012 में हमारी पार्टी बनी थी और इन्होंने हमारी पार्टी 2013 में ज्वाइन करी थी और यह 2017 तक पार्टी में रहे और फिर किसी वजह से ये चले गए थे, लेकिन अब फिर से इनकी घर वापसी हो रही है।
वन नेशन वन इलेक्शन पर मोदी सरकार का यूटर्न, अब कल लोकसभा में नहीं पेश होगा बिल
रेसलिंग में और खेल के क्षेत्र में इन्होंने काफी काम किया है। कुसुमलता जी 2 बार पार्षद रही हैं। केजरीवाल ने आगे कहा, दिल्ली के सारे अच्छे-अच्छे लोग AAP ज्वाइन कर रहे हैं।









