वाराणसी। IIT-BHU में करीब 2 महीने पहले हुए गैंगरेप के मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों का संबंध बीजेपी से होने और विपक्षियों के हमले के बाद पार्टी एक्शन मोड पर आ गई है। बीजेपी ने तीनों आरोपियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। हालांकि बीजेपी ने ये जाहिर नहीं किया कि तीनों आरोपी पार्टी में किस विंग और किस पोस्ट पर थे? लेकिन इतना जरूर बताया है कि तीनों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। तीनों आरोपियों को अरेस्ट करने के बाद पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया था। जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
IIT-BHU कैंपस में छात्रा से यौन उत्पीड़न के आरोप में तीनों आरोपियों को पुलिस ने 60 दिन बाद दबोचा है। सभी आरोपी वाराणसी के ही रहने वाले हैं। इसके साथ ही पुलिस ने उस बुलेट को भी बरामद कर लिया है, जिसका इस वारदात में इस्तेमाल किया गया था। आरोपियों के नाम कुणाल पांडेय, अभिषेक चौहान और सक्षम पटेल हैं।
IIT BHU की छात्रा से गैंगरेप के तीन आरोपी अरेस्ट, बंदूक दिखाकर उतरवाए थे कपड़े
बता दें कि आईआईटी कैंपस में आधी रात को बुलेट से आए तीन लड़कों ने गन प्वाइंट पर छात्रा के कपड़े उतरवाए थे। छात्रा के कपड़े उतरवाकर आरोपियों ने इसका वीडियो भी बनाया था। घटना के बाद कैंपस में सुरक्षा की मांग को लेकर IIT BHU में लम्बा विरोध-प्रदर्शन हुआ था।