उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से किसानो के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने वाले राज्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
श्री लल्लू ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि कृषि कानून के खिलाफ आंदोलनरत किसानो को योगी सरकार में राज्य मंत्री अनिल शर्मा गुंडा कहते हैं। यह अन्नदाताओं को सरासर अपमान है जो अपने हक की लड़ाई सड़कों पर लड़ रहे हैं।
दिल्ली सरकार ने किसानों के लिए बुरारी में की व्यवस्था, शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति
भाजपा सरकार साफ करे कि वह एमएसपी के साथ है अथवा खिलाफ है। सरकार बताये कि कृषि कानून जमाखोरी के खिलाफ है या साथ है।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री को अपने मंत्री के बयान के लिये किसानो से माफी मांगनी पड़ेगी और किसानो को अपमानित करने वाले मंत्री के खिलाफ कार्यवाही करनी होगी। अगर सीएम ने मांफी नही मांगी तो कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जायेगी।