Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हरदोई की सभी सीटों पर भाजपा ने फहराया परचम

UP MLC Election Result

UP MLC Election Result

हरदोई। जिले की सभी आठ सीटों पर भाजपा (BJP) के उम्मीदवार विजयी हुए हैं। भाजपा की इस जीत का श्रेय मोदी-योगी सरकार की नीतियों और कद्दावर नेता नरेश अग्रवाल को जा रहा है। वर्ष 2017 में भाजपा की बड़ी लहर के बावजूद जिले में सपा ने एक सीट पर अपना परचम फहराया था।

विजयी होने वाले सभी भाजपा प्रत्याशियों में हरदोई सदर से निवर्तमान विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल, सवायजपुर से माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू, शाहाबाद से रजनी तिवारी, गोपामऊ से श्याम प्रकाश, सांडी से प्रभास कुमार, संडीला से अलका अर्कवंशी, बालामऊ से रामपाल और मल्लावां से आशीष कुमार सिंह आशू ने जीत दर्ज की है।

हरदोई सदर सीट पर पहली बार भाजपा प्रत्याशी के रूप में कद्दावर नेता नरेश अग्रवाल के पुत्र नितिन अग्रवाल ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। इसके पहले तक इस सीट पर भाजपा का कमल नहीं खिल सका था। भाजपा की आंधी में भी इस सीट पर साइकिल ने बाजी मारी थी, लेकिन इस बार नरेश अग्रवाल के जादू ने अपने पुत्र नितिन अग्रवाल को जीत दिलवाई। नितिन ने 43 हजार से अधिक मतों से विजय हासिल की है।

कन्नौज सीट पर पूर्व IPS असीम अरुण ने दर्ज की जीत

वहीं, सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी मानवेंद्र प्रताप सिंह रानू की जीत पर कार्यकर्ताओं ने अग्रवाल धर्मशाला में जमकर भांगड़ा किया, मिठाई खिलाकर और गुलाल लगाकर एक दूसरे को जीत की बधाई दी। रानू समर्थकों का उत्साह देखते ही बनता था।

होली के पहले ही उड़ने लगा गुलाल

मतगणना में भाजपा प्रत्याशियों की जीत से कार्यकर्ता गदगद हैं। मतगणना स्थल के बाहर कार्यकर्ताओं का हुजूम लगा हुआ है। वहीं फूल-माला और रंग-गुलाल की दुकानें सजी हैं। समर्थक जीतने वाले अपने नेता के स्वागत के लिए उत्साहित होकर मतगणना केंद्रों के बाहर डटे हुए हैं।

UP Election: एक लाख से अधिक वोटों से जीते CM योगी

मतगणना स्थल के बाहर आईटीआई के मैदान में समर्थकों का हुजूम लगा रहा, वहीं आईटीआई मैदान में फूल विक्रेताओं ने अपनी दुकानें सजा रखीं थीं। रंग-गुलाल के विक्रेता भी मौके का फायदा उठाने में लगे रहे। इस बार होली से पहले ही रंग-गुलाल उड़ाया गया।

Exit mobile version