Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भाजपा किसान विरोधी है, खेती के बारे में कुछ नहीं जानती : अखिलेश

अखिलेश यादव

अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर किसानों को उनका हक मिलेगा और नौजवानों के लिए रोटी-रोजगार की व्यवस्था होगी।

श्री यादव ने शुक्रवार को गाजीपुर के किसानों, नौजवानों तथा बड़ी संख्या में एकत्र सपा कार्यकर्ताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करते हुये कहा कि देश में किसान आंदोलित है। किसान को जो लाभप्रद लागत मूल्य मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा है। किसान की आय दुगनी करने का वादा, खोखला वादा ही रहा। भाजपा किसान विरोधी है, वे खेती के बारे में कुछ नहीं जानते हैं। किसान की मेड़ तोड़ने की साजिश हो रही है। भाजपा ने जो कानून पास किया है उससे छोटी जोत वाले किसानों का भला नहीं होगा। उनको बाजार के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता है। उनकी मदद करना सत्तारूढ़ सरकार की जिम्मेदारी है।

किसानों के लिए SBI ने दी बड़ी राहत, क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़वाना हुआ आसान

उन्होंने कहा खुले बाजार में व्यापारी किसान की फसल ले लेंगे, वे मुनाफा नहीं देंगे। किसान का भला डा राम मनोहर लोहिया और मुलायम सिंह यादव की नीतियों से ही होगा। समाजवादी सरकार में जब पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बन रहा था तब उससे गाजीपुर, बलिया को भी जोड़ा जाना था। समाजवादी सरकार गाजीपुर को लखनऊ, नोएडा, दिल्ली तक सीधे जोड़ने के लिए सड़क बना रही थी।

शेयर बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे की बढ़त के साथ 73.61 प्रति डॉलर पर

श्री यादव ने कहा कि गाजीपुर से उनका पुराना रिश्ता है। जनता का समर्थन जुटाने में हमेशा पूर्वांचल ने ही अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने सभी समाजवादी साथियों को पार्टी साहित्य, आव्हान और अगस्त क्रांति गांव-गांव, घर-घर, पहुँचाने के लिए बधाई दी।

Exit mobile version