भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दावा किया कि राज्य में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए संकल्पबद्ध होकर काम करने वाली भाजपा इकलौती पार्टी है।
श्री सिंह ने रविवार को जौनपुर जिले के सिपाह में स्थित एक होटल में पंचायत चुनाव वार्ड संयोजक व वार्ड प्रभारियो को संबोधित करते हुये कहा कि देश और दुनिया को भाजपा ने यह बताया कि राजनीति उसके लिए केवल सत्ता का साधन नहीं अपितु सेवा का माध्यम है जिसका नाम “सेवा ही संगठन” है। कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम और प्रयास से आज प्रदेश भाजपा का सशक्त और शक्तिशाली स्वरूप देश के सामने खड़ा है।
विधायक के परिजनों को भाजपा से बगावत पड़ी भारी, पार्टी ने किया निष्कासित
उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि आपके परिवार का कोई भी व्यक्ति प्रधान , बीडीसी व जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहा हो तो आप उसे छोड़कर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करें और उसे भारी मत से जिताये । पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरोध में लड़ रहे बागियो के विरुद्ध पार्टी संगठन द्वारा कठोर कार्रवाई की जायेगी ।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजपा काशी प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव में कहा कि पंचायत चुनाव में पार्टी पदाधिकारियों को कमल का निशान चुनाव चिन्ह नहीं मिला है।
FPO खोलेगा आगरा में प्रदेश की पहली निजी मंडी, विदेश सब्जी भेजने की हो रही तैयारी
ऐसी स्थिति में आईटी सेेेल के लोग सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को चुनाव चिन्ह से अवगत कराने में मदद करें और पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को भारी मत से जिताए।