सिरसा। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेेलो) नेता अभय सिंह चौटाला ने आज चुटकी लेने के अंदाज में बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन ने हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जननायक जनता पार्टी (जजपा) नेताओं की ऐसी हालत कर दी है कि वह सब्जी लेने के लिए भी घरों से नहीं निकल सकते हैं।
यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने जजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पार्टी के नेताओं ने चौधरी देवीलाल की नीतियों को न केवल भाजपा के पास गिरवी रख दिया है, बल्कि खुद भी बिक गए हैं। इस बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और बामसेफ से जुड़े कुछ कार्यकर्ता डबवाली रोड स्थित इनेलो के जिला कार्यालय में श्री चौटाला की उपस्थिति में इनेलो का दामन थामा।
दिल्ली: आदर्श नगर इलाके में लूट और हत्या का सनसनीखेज मामला
इनेलो नेता ने कांग्रेस पर दलितों व पिछड़ों के शोषण का आरोप लगाते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इस पार्टी ने सदैव पिछड़ों को अपने वोटबैंक के रूप में इस्तेमाल किया है।