भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जयविजय सिंह की सफारी कार बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे कर्वी कोतवाली के बेड़ी पुलिया पर सामने से आ रही पिकअप से टकरा गई।
इसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गए। गंभीर हालत में उन्हें प्रयागराज रेफर किया गया, जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जयविजय सिंह बांदा में बीजेपी के प्रशिक्षण कार्य में शामिल होकर लौट रहे थे। इस हादसे में उनके बेटे को भी चोटें आई हैं।
हाथरस केस : पीड़ित परिवार की PFI कनेक्शन की जांच शुरू, ‘भाभी’ पर शक
जानकारी के मुताबिक बांदा से लौटते वक्त रात करीब साढ़े आठ बजे कर्वी कोतवाली के बेड़ीपुलिया के पास उनकी सफारी कार सामने से आ रही पिकअप से टकरा गई। जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए।
सूचना पर बीजेपी जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, राकेश केशरवानी, राम सागर चतुर्वेदी व शिव प्रसाद जायसवाल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। लेकिन, उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्रयागराज रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
बेटे की हत्या करने वाले पिता को उम्रकैद, कोर्ट ने कहा- यह मानवीय रिश्तों और विश्वास का कत्ल है
गाड़ी उनके पुत्र रामफल सिंह चला रहे थे। हादसे में वह भी घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पाठक ने बताया कि चालक पिकअप लेकर फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।