Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं’, लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने लॉन्च की कैंपेन थीम

PM Modi

PM Modi

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कमर कस ली है। आज यानी गुरुवार पार्टी ने कैंपेन थीम को लॉन्च कर दिया। इसे नव मतदाता सम्मेलन में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री के सामने लॉन्च किया। ‘सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं’ थीम लाइन रखी गई है।

BJP अध्यक्ष ने इसकी लॉन्चिंग का एलान करते हुए कहा कि यह थीम उसे लोगों के बीच से ही मिली है और भाजपा ने जनता की इस भावना को अपनाया है। नड्डा ने कहा कि यह थीम ‘पीएम मोदी की गारंटी’ जनअभियान के अनुरुप है।

‘2047 तक आप पर है विकसित भारत की ज़िम्मेदारी’, राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बोले पीएम मोदी

इसके साथ ही नड्डा ने 5,800 स्थानों से जुड़े वोटर्स का तमाम आभार जताया। नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हम सबके सामने बहुत ही जरूरी लक्ष्य रखा है- वो है सक्षम भारत, आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत। इस सपने को साकार करने का सामर्थ्य दुनिया ने देखा है और लोहा भी माना है। मुझे पूरा विश्वास है कि हम सक्षम भारत, आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत बनके रहेंगे।

पीएम मोदी के नवमतदाता सम्मेलन के दौरान इससे जुड़ा वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें करोड़ों लोगों के सपनों और आकांक्षाओं को दर्शाया गया है।

Exit mobile version