कानपुर देहात। कानपुर देहात जिले में गुरुवार सुबह मूसानगर में सामूहिक आत्मदाह के प्रयास का मामला सामने आया है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मुक्तेश्वरी गेट के पास भाजपा नेता विजय सोनी भवन निर्माण का कार्य करा रहे हैं।
यूपी और उत्तराखंड समेत छह राज्यों में चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी
बता दें कि इस जगह पर पीड़ित गुलफाम अपना दावा कर रहा है। गुरुवार को निर्माण स्थल पर पहुंचकर गुलफाम ने आग लगाकर परिवार समेत आत्मदाह का प्रयास किया। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
पुलिस ने बच्चों समेत गुलफाम व उसकी पत्नी को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया है। भोगनीपुर एसडीएम दीपाली भार्गव समेत राजस्व निरीक्षक लेखपाल व आसपास के थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गई है। झुलसे लोगों का हाल लेने एसपी केशव कुमार चैधरी व सीडीओ सौम्या पांडेय जिला अस्पताल पहुंची हैं।