Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीजेपी नेता ने ठाकरे सरकार को पत्र लिख कंगना के लिए सुरक्षा की मांग, अभिनेत्री ने किया शुक्रिया

kangana ranaut security

कंगना रनौत

नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का मामला अब मौत के साथ- साथ ड्रग एंगल की तरफ भी घूम गया है। इसी मामले को लेकर अभिनेत्री कंगनारनौत ने भी बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन का खुलासा किया है। जिसके बाद बीजेपी नेता राम कदम ने कंगना का सपोर्ट करते हुए उनके लिए सुरक्षा की मांग की थी। अब कंगना ने भी बीजेपी नेता के इस ट्वीट का जवाब दिया है।

सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती को लेकर तापसी पन्नू ने किया ट्वीट

दरअसल बीजेपी नेता राम कदम ने एक ठाकरे सरकार को एक पत्र लिखा था जिसके जरिए उन्होंने कंगना के लिए सुरक्षा की मांग की थी। इसके साथ उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘सौ घंटे और चार दिन से ज्यादा हो गए हैं कंगना रनौत बॉलीवुड-ड्रग्स माफिया के सांठगांठ का पर्दाफाश करने के लिए तैयार है लेकिन उन्हें सुरक्षा की जरूरत है। दुर्भाग्य से महाराष्ट्र सरकार ने अभी तक कोई सुरक्षा नहीं दी है।’

राम कदम के इस ट्वीट का जवाब देते हुए कंगना ने इसे रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘सर आपकी चिंता के लिए धन्यवाद। मुझे मुंबई में मूवी माफिया से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर है। मैं हिमाचल प्रदेश सरकार या सीधे केंद्र से सुरक्षा चाहूंगी। कृपया मुंबई पुलिस नहीं।’

कंगना के इस ट्वीट को एक बार फिर से रिट्वीट करते हुए राम कदम ने लिखा कि, ‘आपकी हिम्मत को सलाम। विनम्रतापूर्वक कहना चाहूंगा कि मुंबई पुलिस बहुत ही कुशल है लेकिन यह महाराष्ट्र सरकार का रुखापन है जो उनकी छवि को प्रभावित कर रही है। इस सरकार के स्वार्थ ने मुंबई पुलिस के गौरवशाली अतीत को खत्म कर दिया है।’

बिग बॉस 9 की एक्स कंटेस्टेंट मंदना करीमी इंस्टाग्राम को कहा अलविदा

गौरतलब है कि हाल ही में एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कंगना रनौत ने सुशांत मामले में ड्रग्स को लेकर बॉलीवुड के सितारों पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड की पार्टियों में ड्रग कल्चर आम बात है और सरकार को कड़े कदम उठाते हुए बॉलीवुड में मौजूद ड्रग यूजर्स के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए।

Exit mobile version