लखनऊ। कुछ ही महीनों के बाद होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अपने संगठन को नए सिरे दुरूस्त करना शुरू कर दिया है। सबसे ज्यादा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने बैजयंत पांडा ( Baijayant Panda) को यहां का प्रभारी बनाया है।
उड़ीसा के निवासी बैजयंत पांडा ( Baijayant Panda) भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रवक्ता भी हैं। बीजेपी यूपी में पहले ही सभी 80 सीटें जीतने की बात कह चुकी है।
प्रधानमंत्री के ‘वेस्ट टू वेल्थ की परिकल्पना के अनुसार बायो गैस बेहतरीन विकल्प: सीएम योगी
पांडा आरजेडी से लोकसभा सदस्य रहे हैं। 2019 मे भाजपा मे शामिल हुये थे। विधानसभा चुनाव 2022 के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी उड़ीसा से ही थे।