Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वंदे भारत को हरी झंडी दिखाते ही ट्रेन के आगे गिरी बीजेपी विधायक, बड़ा हादसा टला

Sarita Bhadoria

Sarita Bhadoria

इटावा। आगरा और वाराणसी के बीच शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जब इटावा रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो बीजेपी और सपा के नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ उसका स्वागत किया। इस दौरान स्टेशन पर भीड़ इतनी ज्यादा हो गई और फिर नेताओं के बीच ट्रेन को हरी झंडी दिखाने की और उनके समर्थकों के बीच फोटो खींचने की होड़ लग गई। इस दौरान धक्का-मुक्की के हालात बने, जिसकी वजह से इटावा सदर से बीजेपी विधायक सरिता भदौरिया (Sarita Bhadoria)  प्लेटफॉर्म से नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर पड़ीं।

विधायक सरिता भदौरिया इटावा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए प्लेटफॉर्म पर पहुंची थीं। वह प्लेटफॉर्म पर खड़ी होकर वंदे भारत को हरी झंडी दिखा रहीं थीं, इसी दौरान धक्का-मुक्की हो गई और फिसलने से सरिता भदौरिया (Sarita Bhadoria) रेलवे ट्रैक पर जा​ गिरीं। इस दौरान ट्रेन इटावा के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ही खड़ी थी। बीजेपी महिला विधायक के पटरियों पर गिरते ही ट्रेन के लोको पायलट ने हॉर्न बजाया। प्लेटफॉर्म पर खड़े अन्य नेताओं ने उसे ट्रेन आगे बढ़ाने से रोकने का इशारा किया।

सपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में हादसा

विधायक सरिता भदौरिया (Sarita Bhadoria) के प्लेटफॉर्म से रेलवे ट्रैक पर गिरते ही बीजेपी कार्यकर्ता उन्हें उठाने के लिए कूद पड़े। उन्हें आनन-फानन में ट्रैक से उठाकर प्लेटफॉर्म पर पहुंचाया गया। गनीमत रही कि विधायक को चोट नहीं आई और वह बड़े हादसे का शिकार होने से बच गईं। इस दौरान उनके साथ वंदे भारत का स्वागत करने के लिए समाजवादी पार्टी के सांसद जितेंद्र दोहरे, पूर्व भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया, बीजेपी की राज्यसभा सांसद गीता शाक्य समेत सपा और भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे।

दरअसल प्लेटफॉर्म नंबर एक की चौड़ाई बहुत ज्यादा नहीं है और वहां सैकड़ों की संख्या में सपा और बीजेपी के कार्यकर्ता पहुंच गए। इस दौरान जहां नेताओं में ट्रेन को हरी झंडी दिखाने की होड़ लगी तो समर्थकों के बीच अपने नेताओं की फोटो लेने की। इसी वजह से वहां धक्का-मुक्की के हालात बने और बीजेपी विधायक (Sarita Bhadoria) रेलवे ट्रैक पर गिर गईं। इस दौरान सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई।

Exit mobile version