Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के मेदांता में शिफ्ट

Rita Bahuguna

Rita Bahuguna

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद रीता बहुगुणा जोशी की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें पीजीआई लखनऊ से दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है।

बीजेपी सांसद के पति पीसी जोशी भी मेदांता में पहले से ही एडमिट हैं। इसके अलावा उनकी बहू रिचा और पोती को भी कोविड-19 की वजह से मेदांता में शिफ्ट किया गया है।

दिव्या खोसला कुमार का लुक है बेहद खूबसूरत, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

बता दें कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद रीता बहुगुणा जोशी को लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराया गया था। गले में खराश और तकलीफ की वजह से रीता बहुगुणा जोशी ने अपनी जांच कराई थी। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

हीमोग्लोबिन की कमी की वजह से हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां

पीजीआई लखनऊ के निदेशक प्रो आरके धीमान के मुताबिक, शाम करीब साढ़े छह बजे रीता बहुगुणा जोशी को एयर एम्बुलेंस से मेदांता भेजा गया। उनके रात दिल्ली पहुंचने की संभावना है। उन्होंने बताया कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।

Exit mobile version