Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या बोले- बंगलूरू बना आतंकी गतिविधियों का अड्डा

बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या

बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नवनियुक्त अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या ने रविवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। उन्होंने गृह मंत्री से आग्रह किया कि वह बंगलूरू में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के एक स्थायी विभाग की स्थापना करें, क्योंकि शहर आतंकी गतिविधियों का अड्डा बन गया है।

दिल्ली : ‘गुरुजी’ के आश्रम चलाने वाले भतीजे पर दुष्कर्म का केस दर्ज

तेजस्वी सूर्या ने कहा कि बंगलूरू आतंकी गतिविधियों का केंद्र बन गया है। शहर में स्लीपर सेल का भंडाफोड़ और कई आतंकियों की गिरफ्तारी के जरिए ये बात साबित होती है। मैंने गृह मंत्री अमित शाह से बंगलूरू में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के स्थायी विभाग की स्थापना करने का आग्रह किया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इसे जल्द स्थापित किया जाएगा।

सूर्या ने कहा कि बीते 11 अगस्त को बंगलूरू में हिंसा की घटना हुई थी। जहां पुलिस स्टेशनों पर हमला किया गया था। इसमें एनआईए की जांच में कुछ प्रमुख साजिशकर्ताओं की गिरफ्तारी हुई। यह पता चला है कि विरोध सहज नहीं था बल्कि एक साजिश थी।

उन्होंने कहा कि बंगलूरू में कई आतंकी मॉड्यूल और स्लीपर सेल का भंडाफोड़ हुआ है। मैंने गृह मंत्री से एनआईए का एक स्थायी विभाग स्थापित करने का आग्रह किया ताकि भारत विरोधी गतिविधियों को रोका जा सके और बंगलूरू को आतंकी गतिविधियों के इनक्यूबेटर के रूप में उपयोग होने से बचाया जा सके। उन्होंने आश्वासन दिया कि इसे जल्द ही स्थापित किया जाएगा।

गुजरात : इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग पर बस पलटी, 30 लोग घायल

गौरतलब है कि शनिवार शाम भाजपा में हुए फेरबदल के बाद, बंगलूरू दक्षिण सीट से लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का नया अध्यक्ष बनाया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की नई घोषित टीम में 29 वर्षीय तेजस्वी सूर्या को युवा मोर्चा की कमान सौंपी गई है। इस तरह पार्टी में सूर्या का कद बढ़ा है।

बता दें कि तेजस्वी सूर्या इससे पहले कर्नाटक भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश संगठन में काम कर चुके हैं। भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भी तेजस्वी सूर्या को टिकट देकर चौंकाया था। उस वक्त बंगलूरू दक्षिण सीट से पार्टी के दिवंगत नेता अनंत कुमार की पत्नी टिकट की दावेदार थीं। हालांकि, सूर्या पार्टी के भरोसे पर खरे उतरे और जीत हासिल कर संसद पहुंचे।

Exit mobile version