Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

BJP सांसद की TMC को चेतावनी, कहा- याद रखें कभी दिल्ली भी आना है….

BJP MP warns TMC

BJP MP warns TMC

बंगाल में मतगणना के बाद कई जगह से हिंसा की खबरें आईं। कहीं भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर में आगजनी का मामला सामने आया तो कहीं तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों पर विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ता की हत्या के आरोप लगे।

मतगणना के बाद शुरू हुई राजनीतिक हिंसा का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। बीजेपी सांसद प्रवेश सिंह वर्मा ने टीएमसी पर हमला बोला है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक प्रवेश सिंह वर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा है कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद याद रखें, मुख्यमंत्री और वहां के विधायकों को भी दिल्ली आना है। इसे चेतावनी के रूप में लें।

आज बंगाल पहुंचेंगे जेपी नड्डा, चुनावी हिंसा के विरोध में बीजेपी देश भर में देगी धरना

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे ने कहा कि एक चुनाव में जीत-हार होती है लेकिन हत्या नहीं। उन्होंने कहा कि टीएमसी के गुंडे बंगाल में जीत के बाद से ही बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं।

प्रवेश सिंह वर्मा ने कहा कि टीएमसी के गुंडे चुनाव में जीत के बाद से ही हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या कर रहे हैं। उनके वाहन तोड़ रहे हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं के घरों में आग लगा रहे हैं। इससे पहले बीजेपी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने भी आरोप लगाया था कि बंगाल में मतगणना के बाद उनके (बीजेपी) कार्यकर्ताओं के खिलाफ टीएमसी की ओर से प्रायोजित हिंसा हो रही है।

120 टन ऑक्सीजन लेकर एक बार फिर दिल्ली पहुंची ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’

कैलाश विजयवर्गीय इस समय बंगाल में ही हैं। उन्होंने कहा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए 4 मई को बंगाल जाएंगे। विजयवर्गीय ने दावा किया कि चुनाव बाद हिंसा में बीजेपी के चार कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है जबकि 4000 से अधिक घरों को निशाना बनाया गया, तोड़फोड़ की गई।

Exit mobile version