मेरठ। जनपद में भाजपा (BJP ) नेत्री की अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में फजीहत के बाद भाजपा ने आरोपितों पर कार्रवाई कर दी है। भाजपा (BJP ) ने आरोपित पार्षद रविंद्र सिंह, रविंद्र नागर और बयानबाजी करने के आरोप में डॉ. राजकुमार बजाज को पार्टी ने पदमुक्त कर दिया है।
भाजपा की महिला नेत्री ने भावनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सोमदत्त विहार निवासी भाजपा नेता रविंद्र नागर ने एडिटिंग करके उसकी फर्जी अश्लील वीडियो तैयार की थी। महिला को बदनाम करने के इरादे से इस वीडियो को अपने नजदीकी वार्ड 18 से भाजपा (BJP ) पार्षद रविंद्र सिंह को दे दिया।
सरायकाजी निवासी पार्षद रविंद्र ने एक फर्जी आईडी बनाकर इस वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पार्षद रविंद्र सिंह और रविंद्र नागर को कोर्ट से जमानत मिल गई। इसके बाद भी भाजपा नेतृत्व इस मामले में चुप्पी साधे रहा, जबकि विपक्षी पार्टियों ने इसे मुद्दा बना लिया। काफी समय से आरोपितों पर कार्रवाई नहीं होने से पार्टी की फजीहत हो रही थी।
सीएम योगी ने कैंसर रोगियों के लिए पीईटी सीटी स्कैनर मशीन का किया उद्घाटन
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया के निर्देश पर बुधवार को महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने आरोपित पार्षद रविंद्र सिंह, रविंद्र नागर और महानगर चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉ. राजकुमार बजाज को सभी पदों से मुक्त कर दिया है।