डेहरी आन सोन। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देश का संविधान बदलना चाहती है।
श्री यादव (Tejashwi Yadav) ने बुधवार को काराकाट संसदीय क्षेत्र के डेहरी विधान सभा के अकोढ़ीगोला प्रखंड के प्रेम नगर हाई स्कूल के मैदान में महागठबंधन प्रत्याशी एवं माले नेता राजाराम के नामांकन सह आशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी रोजगार और नौकरी की बात करती है। जबकि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिंदू-मुस्लिम और मंगलसूत्र की बात करते हैं। उन्होंने तंज कसा कि मोदी जी सिर्फ वादे करते हैं, लेकिन उसे पूरा नहीं करते। वे लगातार 10 वर्षों से जनता को ठग रहे हैं। पिछले 10 वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री ने इतना झूठ बोला है कि अब उनके पास झूठ बोलने के लिए कुछ भी नहीं बचा है।
राजद नेता (Tejashwi Yadav) ने कहा कि अगर नौकरी चाहिए तो इंडिया को वोट दीजिए। अगर बेरोजगारी व गरीबी चाहिए तो एनडीए को वोट दीजिए। देश में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है ।सरकार बनने पर गैस सिलेंडर भी सस्ते दाम पर होंगे उपलब्ध।अभी बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है, इसलिए बदलाव आवश्यक है। बदलाव के लिए वोट की चोट जरूरी है। उन्होंने कहा कि केंद्र में सरकार बनी तो एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। एलपीजी गैस सिलेंडर भी सस्ते दाम पर उपलब्ध कराई जाएगी। बिजली बिल भी 200 यूनिट तक फ्री कर दिया जाएगा।
श्री यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि रक्षाबंधन पर सभी बहनों को एक-एक लाख रुपए प्रतिवर्ष का तोहफा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार में रहते हुए 17 महीने में 5 लाख नौकरियों का सृजन किया। उन्होंने कहा कि हमलोग सबको साथ लेकर चलते हैं। हमलोग संविधान और लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं, लेकिन भाजपा वाले लोकतंत्र और संविधान के साथ-साथ आरक्षण को भी समाप्त करना चाहते हैं। जनता मालिक को इस बार तय करना है आप लोग संविधान को बचाने वाले के साथ रहेंगे या संविधान को समाप्त करने वाले के साथ।
वहीं, वी आई पी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा की भाजपा गरीबों को गुलाम बनाकर रखना चाहती है । दस साल पहले मोदी जी ने युवाओं, किसानों एवं गरीबों से कई वादे किए थे, लेकिन आज तक एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। यह चुनाव संविधान बचाने की लड़ाई है।
मौके पर राजद विधायक फतेबहादुर सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांति सिंह पूर्व मंत्री अनिता चौधरी ,ओबरा विधायक रिषी कुमार, नवीनगर विधायक डब्ल्यू सिंह उर्फ विजय सिंह, सासाराम विधायक राजेश गुप्ता ,कामरेड अशोक कुमार सिंह, डेहरी डालमियानगर नगर परिषद मुख्य पार्षद शशि कुमारी राजद अतिपिछड़ा सेल के प्रदेश महासचिवगुड्डू चन्द्रवंशी समेत संसदीय क्षेत्र के आप ,राजद, वी आईपी,माले ,सीपीआई के भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे ।