सिद्धार्थनगर। जनपद के चैनपुर चौराहे पर क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ताओ ने सांसद जगदम्बिका पाल का जन्मदिन केक काटकर मनाया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उनके दीर्घायु होने की कामना की। इस अवसर पर क्षेत्र संख्या 1 के भावी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी शबलू सहानी ने बताया कि हर वर्ष संसद जगदम्बिका पाल का जन्मदिन इसी तरह से मनाया जाता है। इस अवसर पर गरीबो में कम्बल इत्यादि वितरित किया जाता है । उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सांसद समर्पित है। इस दौरान पर मंडल अध्यक्ष नितेश पाण्डेय, अमित उपाध्याय, शिव प्रकाश जायसवाल, आशीष मिश्रा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।