भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा कि देश को एक सकारात्मक, स्वावलंबी और स्वाभिमानी राष्ट्र बनाने की दिशा में भाजपा काम कर रही है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए पार्टी कार्यकर्ता अपनी निर्धारित पद्धति और टीम भावना के साथ जुटें।
श्री शर्मा ने यहाँ पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक का उदघाटन करते हुए कहा कि “सबकी भाजपा और सबके लिये भाजपा” के मार्ग पर चलते हुए हमें सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी संगठन के निर्माण के लिये दिन रात मेहनत करनी है।
कुंडली बार्डर पर धरने पर बैठे किसान की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच में जुटी पुलिस
पार्टी के कार्यकर्ताओं को वर्तमान राजनैतिक एवं सामाजिक परिदृश्य पर अपनी भूमिका तय करनी होगी। उन क्षेत्रों पर अधिक ध्यान देना पड़ेगा, जहां अधिक काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी एकजुट होकर समाज और देश विरोधी ताकतों के प्रयासों को निष्फल करें।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, सह प्रभारी सुश्री पंकजा मुंडे,विश्वेसर टुडू, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी सुधीर गुप्ता, लाल सिंह आर्य और ओमप्रकाश धुर्वे मंच पर उपस्थित थे।