उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने कहा कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में नकल और अपहरण उद्योग की शक्ल अख्तियार किये हुये थे जबकि उनकी सरकार ने तकनीक के बेहतर इस्तेमाल से नकल पर पूरी तरह रोक लगाने में सफलता हासिल की है।
छलेसर तथा फतेहाबाद रोड में प्रदेश सरकार के कार्यकाल के चार साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने शनिवार को कहा कि 2017 से पहले परीक्षा के समय में पुलिस बाहर लाठी लेकर खडी होती थी तथा ट्रकों नकल की सामग्री पकडी जाती थी। एक परीक्षार्थी की जगह कोई दूसरा व्यक्ति परीक्षा देता था। मौजूदा सरकार ने सत्ता में आते ही तकनीक के प्रयोग से नकल के इस गोरखधंधे पर लगाम लगाई। इसके लिए हर परीक्षा केन्द्र पर सीसीटी कैमरे लगाए गए। एक भी विद्यार्थी को न तो जेल भेजा और न ही किसी पर पुलिस की लाठी चली बस केवल परीक्षार्थी के आधार नम्बर को जोडकर असली परीक्षार्थी की परीक्षा में उपस्थिति सुनिश्चित कर दी गई।
उन्होने कहा कि योगी सरकार के चार वर्ष यूपी के ऐसे स्वर्णिम चार वर्ष हैं जो इतिहास में दर्ज हो गए हैं। इन चार वर्ष में हर क्षेत्र में इतना काम हुआ है कि आज यूपी देश के अन्य राज्यों को राह दिखा रहा है। भाजपा की सरकार के पहले यूपी में अपराधियों का साम्राज्य था। प्रदेश में अलग अलग तरह के माफिया हावी थे तथा उनके क्षेत्र बंटे हुए थे। पुलिस के थाने दल विशेष के कार्यालय बन चुके थे। हाल यह था कि उद्योग लगाने के लिए कोई यूपी नहीं आता था क्योंकि उन्हे वसूली और अपहरण का डर सताता था।
लखनऊ: SSP ने थाना सुशांत गोल्फ सिटी का किया वार्षिक निरीक्षण
प्रदेश में बेरोजगारी की दर 17 प्रतिशत से अधिक हो गई थी। ऐसे समय में योगी सरकार ने कामकाज को संभाला तथा चार साल की मेहनत के बाद आज बेरोजगारी की दर मात्र चार प्रतिशत रह गई है। वर्तमान सरकार ने अपराध पर अंकुश लगाने के साथ ही पुलिस को अधिकार सुविधाएं व इन्फ्रास्ट्रक्चर दिया जो अपराधी व माफिया पिछली सरकारों में अपना राज चलाते थे वे आज या तो जेल में हैं अथवा वे यूपी छोड गए है।
डा शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बहाकर उसे माडल राज्य बनाने के लिए कटिबद्ध है। आगामी पंचायत चुनाव के लिए भाजपा के समर्थन की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि विकास की तेज रफ्तार के लिए भाजपा के प्रतिनिधियों को ही चुना जाना चाहिए। भाजपा साम्प्रदायवाद जातिवाद में नहीं केवल विकासवाद में यकीन करती है और उसी आधार पर जनता से समर्थन मांगती है। भाजपा का उद्देश्य सूबे में अत्याचार व अनाचार को मिटाने व उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बहाकर उसे अच्छा बनाने का है। इसके लिए बूथ स्तर पर कार्यकर्ता को मजबूत करना होगा।
UP PCS मेंस 2020 का रिजल्ट घोषित, इस वेबसाइट पर देखें
उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता कटिबद्ध है जो समर्पित भाव से काम करता है। आगरा के विकास के लिए सरकार तमाम योजनाए चला रही है। केन्द्र में अगर किसी और दल की सरकार होती तो वह कोरोना संक्रमण की वैक्सीन के लिए भी अमेरिका जैसे देशों पर ही निभर रहती पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश के वैज्ञानिकों व चिकित्सकों के कौशल से मेक इन इंडिया व आत्मनिर्भरभारत के संकल्प को साकार कराते हुए देश में ही एक नहीं बल्कि दो वैक्सीन का निर्माण कराया। आज स्थिति यह है कि इस संकट के समय में भारत एक बार फिर विश्व गुरु की भूमिका का निर्वहन करते हुए वैक्सीन बनाकर अन्य देशों को भी दे रहा है।