लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election) के लिये सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपना चुनावी घोषणा पत्र (Manifesto) मंगलवार को जारी करेगी।
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में केन्द्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह विधानसभा चुनाव के लिए लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी करेंगे।
पार्टी सूत्रों ने आज यहां बताया कि सुबह 1030 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष सुरेश खन्ना समेत अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।
स्वर कोकिला के निधन के कारण भाजपा आज जारी नहीं करेगी घोषणा पत्र
सूत्रों के अनुसार संकल्प पत्र में बिजली दरों में रियायत समेत अन्य लोक लुभावन वादे शामिल हो सकते हैं। पार्टी ने इससे पहले पांच फरवरी रविवार को लोक संकल्प पत्र जारी करने का ऐलान किया था जिसे भारत रत्न स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन के कारण टाल दिया गया था।