Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भाकियू नेता राकेश टिकैत ने आंदोलन स्थल को कराया सैनेटाइज

rakesh tikait

rakesh tikait

गाजीपुर बार्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन स्थल को रविवार को सेनेटाइज कराया गया। भाकियू नेता राकेश टिकैत ने खुद ट्रैक्टर के जरिए चलाई जा रही सैनेटाइजेशन मशीन के जरिए स्थल को सेनेटाइज किया।

भाकियू राकेश टिकैत ने रविवार को अपने हाथों से दिल्ली पुलिस की ओर से की गई बेरिकेडिंग को सेनेटाइज किया। उन्होंने कहा कि इस माहमारी से सभी का बचाव जरूरी है। उन्होंने कहा कि आंदोलन स्थल पर लगातार मास्क और हैंड सैनेटाइजर वितरित कराए जा रहे हैं।

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में तेजी से विजय की तरफ बढ़ रहे, रिकवरी रेट बढ़ा : योगी

कोविड के मामले में शासन की सभी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का एक बड़ा मकसद सैनेटाइजेशन भी है। यूपी में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन के दौरान सैनेटाइजेशन जरूरी है। गाजीपुर बार्डर आंदोलन स्थल पर किसानों ने खुद सेनेटाइजेशन की व्यवस्था की।

इस मौके पर राकेश टिकैत के साथ भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन भी मौजूद रहे। इसके बाद हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि आंदोलन स्थल के सभी टेंटों को वाटर प्रूफ किया जाएगा व आंधी से बचाव हेतु टेंटों को रस्सी व बांस आदि से मजबूती प्रदान की जाएगी।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास द्वारा स्थापित कराया जा रहा ऑक्सीजन प्लांट

आंदोलन स्थल पर 24 घंटे इमरजेंसी चिकित्सा सेवा भी उपलब्ध रहेगी। साथ ही आंदोलन स्थल की सुरक्षा के साथ-साथ कोविड महामारी के संबंध में भी जागरूक रहेंगे।

Exit mobile version