उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी में रविवार दोपहर को एटीएस ने अलकायदा के दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार है। दोनों के पास से प्रेशर कुकर बम और अन्य हथियार बरामद हुए हैं। इस पूरी घटना को लेकर यूपी एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यूपी एटीएस ने बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। उन्होंने बताया कि संदिग्ध आतंकियों के पास से विस्फोटक और असलहे बरामद किए गए हैं।
शक जताया जा रहा है कि दोनों संदिग्ध किसी बड़े बम धमाके की योजना बना रहे थे। यूपी एटीएस को जानकारी मिली थी कि काकोरी स्थित एक घर में अलकायदा से जुड़े आतंकवादी रह रहे हैं, जिसके बाद एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया गया और दोनों संदिग्धों की गिरफ्तारी हो सकी।
ATS UP has uncovered a big terror module. The team has arrested two terrorists linked with al-Qaeda’s Ansar Ghazwat-ul-Hind. Cache of arms, explosive materials recovered: Prashant Kumar, ADG Law and Order, UP, on Lucknow ATS’ operation in Kakori today. pic.twitter.com/2kXH4Bok2V
— ANI UP (@ANINewsUP) July 11, 2021
कई जिलों में अलर्ट जारी
संदिग्धों के पकड़े जाने के बाद प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। लखनऊ कमिश्नरेट इलाके के साथ-साथ हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, उन्नाव एवं रायबरेली के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है। सूत्रों के अनुसार, यूपी एटीएस ने जिस घर में छापा मारा था, उसमें 7 लोग रह रहे थे, जिसके बाद पांच लोगों के वहां से भागने की जानकारी है। इसी वजह से एटीएस ने आसपास के जिलों में अलर्ट जारी किया।
अलकायदा का आतंकी प्लान फेल, प्रेशर कुकर बम के साथ दो आतंकी गिरफ्तार
पकड़े जाने से पहले शाहिद ने जलाए कई दस्तावेज
पकड़े जाने से पहले शाहिद खां गुड्डू ने कई कागजातों व अन्य सामान को भी जला दिया। पकड़े गए दूसरे संदिग्ध आतंकी का नाम वसीम बताया गया है। काकोरी के जिस घर पर यूपी एटीएस ने ऑपरेशन चलाया, उसके पड़ोस वाले घर में रहने वालों के अनुसार, शाहिद की मोटर वर्कशॉप है और 8-9 साल पहले सऊदी गया था। वहीं, सूत्रों के अनुसार, यूपी एटीएस की एक टीम पश्चिमी यूपी में भी छापेमारी कर रही है।
टेलीग्राम से पाकिस्तानी हैंडलर से करता था बात
शाहिद, सिराज और रियाज नामक तीन घरों पर एटीएस सर्च ऑपरेशन चला रही थी। सूत्रों के अनुसार, शाहिद 5 साल तक सऊदी अरब रहा है। वह टेलीग्राम के जरिए अलकायदा और पाकिस्तानी हैंडलर अल-उल से बात करता था। उसके घर पर छापेमारी में काफी विस्फोटक, दो प्रेशर कुकर बम के साथ विदेशी पिस्तौल भी बरामद हुई है। साथ ही कुछ डॉक्युमेंट्स को जलाने की भी कोशिश की गई थी। एटीएस ने उसे भी अपने हवाले कर लिया है।